Saturday, August 22, 2020

गणपति बप्पा मोरिया

  

गणेश चतुर्थी भारत में मनाय जाने वाला एक बहुत ही भव्य त्यौहार है| इस त्यौहार का हिन्दू धर्म में धार्मिक महत्व है| गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है| यह पर्व हिन्दू धर्म के देवता भगवान् गणेश को समर्पित किया जाता है| भगवान् गणेश ज्ञान और अच्छे भाग्य का प्रतीक है| गणेश चतुर्थी हिंदू महीने भद्रा के शुक्ला चतुर्थी पर मनाया जाता है|इस त्यौहार की अवधि स्थान और परंपरा के आधार पर 1 दिन से 11 दिनों तक भिन्न होती है। लोग भगवान गणेश की मूर्तियों को अपने घरों में लाते हैं और पूजा करते हैं।

गणपति जी हैं सबके प्यारे,
शिव गौरा के राजदुलारे,
भोली और प्यारी सी सूरत,
सवारी बने हैं उनकी, मूषक
मोदक उनको बहुत हैं भाते,
बड़े प्यार और चाव से खाते,
देवों में वह देव हमारे,
सबसे पहले उनकी पूजा करते हैं सारे,
रिद्धि सिद्धि के हैं दाता,
हम सबके वह भाग्यविधाता,
जो उनकी पूजा है करते,
गणपति उनके विघ्न है हरते,
गणेश चतुर्तिथि जब भी आये,
बड़े प्यार से सब हैं मनायें,
जिनके घर गणेशा जाते,
मंगल ही मंगल सब होता,
दुःख संताप मिटते हैं सारे।


  HAPPY GANESH CHATURTHI  

Featured Post

Symbol of Birth

CLIMATE HEALERS What does a peacock feather symbolise? Peacock Feather Symbolism Peacock feathers, or mor pankh, are regarded as an auspicio...